कैंपटी फॉल में अचानक बढ़ा पानी मचा हाहाकार

UK Dinmaan

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के बीच मुश्किलों का दौर जारी है। मसूरी में कैंपटी फॉल में रविवार को अचानक सैलाब आ गया। भारी बारिश की वजह से अचानक झरने के पानी का प्रवाह बढ़ गया। पानी बढ़ने से 180 पर्यटक फंस गए। जिससे हड़कंप मच गया।

बता दें कि कैंपटी फॉल में रविवार को छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। सुबह के समय अचानक पानी का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया, जिससे वहां 180 पर्यटक फंस गए। पानी के बीच में फंसे पर्यटकों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पानी का स्तर बढ़ने के बाद कैंपटी फॉल के आसपास दुकानों को भी बंद करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *