सोशल मीडिया पर चल रहे गीत ने खड़ा किया सियासी बवाल

UK Dinmaan

देहरादू। सोशल मीडिया पर चल रहे एक गढ़वाली गीत ने प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। इस गीत में जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निशाने पर लिया गया है।

‘उत्तराखण्डियो जागी जावा’ नाम की एक एल्बम के एक गीत में राज्य की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि गांव-गांव में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। निरंतर हो रहे पलायन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि घर के लोग बाहर हो रहे हैं और बाहर के भीतर। ऐसे सवालों को लेकर सियासत पर हथोड़ा चलाया गया है और कहा गया कि राजनीति की चाल ने सबकुछ तितर-बितर कर दिया है। यहां तक तो ठीक है, लेकिन वीडियो में मुख्यमंत्री का फोटो दिखाते हुए गीत के बोल में उन्हें लेकर अभद्र शब्दों का उपयोग कर कटाक्ष किया गया है। यही नहीं, कुछेक आपत्तिजनक कार्टून भी वीडियो में शामिल हैं।

परिणामस्वरूप इस वीडियो गीत ने सियासत में एक प्रकार से भूचाल ला दिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल के दौरान भी सरकारों को कठघरे में खड़ा करने वाले गीत आए थे, जिन्होंने तूफान ला दिया था। भाजपा ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए इसे गहरे षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया है। प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि यह वीडियो मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए चलाया जा रहा है। इसमें प्रयोग की गई भाषा गंभीर अवमानना व आपराधिक कृकृत्य की श्रेणी में आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *