प्रधानमंत्री ने नहीं दिये प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब

UK Dinmaan

मोदी ने कहा –
मेरे लिए यह चुनाव अभियान पांच साल के लिए धन्यवाद देने का समय था
कहा, पूर्ण बहुमत वाली सरकार फिर से आयेगी।
कुछ बातें आज विश्व के सामने हम गर्व से कह सकते हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ 5 साल में पहली बार पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। हालांकि मोदी ने किसी भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिये। उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देंगे। लेकिन मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद जरूर रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि एक लंबा चुनावी अभियान समाप्त हुआ। आज प्रधानमंत्री भी हमारे साथ हैं इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं। 2014 में देश की जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था और देश में पहली बार पूर्ण बहुमत में गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सकारात्मक और शानदार रहा है। वह इस बार प्रचार नहीं कर रहे थे बल्कि लोगों का धन्यवाद कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था। मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा. मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था।

नई सरकार बनाना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं। जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय बाद देश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 17 मई को ही ईमानदार सरकार की शुरुआत हो गई थी। 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 16 मई को नतीजे आए थे, 17 मई को मोदी के आते ही भ्रष्टाचारियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।

वहीं अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने बूथ और शक्ति केंद्रों की रचना के साथ जितने चुनाव आए लगभग सभी में हमने सफलता प्राप्त कीं 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं आज हमारे पास 16 सरकारें हैं। हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है. उन्हें आधारभूत सुविधाएं देकर एहसास कराया है कि देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है।

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *