भूख से ही तीनों बच्चियों की मौत

UK Dinmaan

दिल्ली मंडावली में एक ही परिवार में हुई तीनों बच्चियों की मौत भूख से ही हुई। तीनों बच्चियों के दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह भुखमरी ही बताई गई है।

बात दें कि बच्चियों का पहला पोस्टमाॅर्टम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कराया गया था जिससमें बच्चियों की मौत की वजह भूख बताई गई थी। आज दूसरा पोस्टमॉर्टम जीटीबी अस्पताल में कराया गया। उनके शरीर में अन्न का एक दाना भी नहीं मिला था।

मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

वहीं भूख से तीन बच्चियों की मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि ये घटना डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इलाके में हुई है. आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है। शर्म करो।

मनोज तिवारी भी आज पीड़ित परिवार से मिलने मंडावली भी गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है, जिसमे से 10 हजार रुपये कैश दिए।

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के एमएस डॉक्टर अमित सक्सेना ने एनडीटीवी से कहा कि तीनों बच्चियों का शारीरिक ढांचा ही बता रहा था कि को कुपोषण का शिकार हुई हैं। ढांचा एक मंकी की तरह हो गया था। मौत की वजह कुपोषण और भूख थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सात-आठ दिन से खाना नहीं मिला था।

बच्चियों के पिता मंगल सिंह बचपन में दिल्ली के होटलों में बर्तन धोते थे, फिर मजदूरी करने लगे। वे कुछ सालों से रिक्शा चला रहे थे। उनके दोस्त नारायण यादव के मुताबिक कुछ दिन पहले उनका रिक्शा चोरी हो गया तो उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया।

वहीं पड़ोसियों के मुताबिक उन्हें अगर पता होता कि बच्चियों को खाना नहीं मिल रहा है तो वे जरूर खिलाते, लेकिन यह परिवार दो दिन पहले ही यहां आया था, इसलिए उन्हें परिवार के बारे में ज्यादा पता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *