द हंस फाउंडेशन आई केयर अस्पताल हरिद्वार में लगेगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

UK Dinmaan

द हंस आई केयर अस्पताल बहादराबाद हरिद्वार में 18 एवं 19 मई 2019 को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कई वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक पहुंच रहे है। इस नेत्र जांच शिविर में आंखों के मरीजों की जांच तो होगी ही साथ ही आंखों से संबंधित ऑपरेशन,चश्में और दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज जी की प्रेरणा से द हंस फाउंडेशन आई केयर अस्पताल हरिद्वार के तत्ववाधान में आयोजित इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में दिल्ली एम्स से डाक्टर ओम प्रकाश गर्ग, डाक्टर आदर्श कुमार शाहानी, डाक्टर नृपेंन गौड एवं डाक्टर सोनल बंगवाल आंखों के मरीजों की जांच करेंगे।

इस सुपर स्पेशलिटि आई क्लीनिक में 18 एवं 19 मई 2019 को आंखों से संबंधित किसी भी तरह की जांच के लिए मरीज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की जायेगी जो निःशुल्क होगा।

शिविर में आंखों से संबंधित गंभीर से गंभीर बीमारी की जांच की जायेगी। इस मौके पर जिन मरीजों की आंखों में रोशनी की दिक्कत होगी उन्हें निःशुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगे और जिन मरीजों की आंखों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी । उन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपनी आंखों को नया जीवन देने के लिए द हंस फाउंडेशन आई केयर हरिद्वार हर माध्यम से निवेदन कर रहा है। ताकि लोगों की खूबसूरत आंखों को नयी किरण मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *