रिमोट से कंट्रोल होने वाला मास्क लॉन्च, बगैर उतारे खा सकते हैं खाना

एजेंसी

कोरोना के संक्रमण से पूरा विश्व ग्रसित है इससे बचाव के लिए आजकल मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने छपी खबर के अनुसार इजरायल में रिमोट से कंट्रोल होने वाला मास्क बनाया गया है। इसकी मदद से मास्क उतारे बगैर खाना खाया जा सकता है।

यह मास्क मैकेनिकली और ऑटोमैटिक दोनों तरीके से काम करता है। इसमें एक लीवर है। यह साइकिल के हैंडब्रेक जैसा है। इसे दबाने पर मुंह वाले हिस्से में मास्क बीच से खुल जाता है। इसके चलते खाते हुए मास्क को उतारने की जरूरत नहीं पड़ती है।

हालांकि, जिन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है, उनमें से कुछ का कहना है कि यह सॉलिड फूड के साथ बढ़िया लेकिन, आइसक्रीम जैसे आइटमों को इसे लगाकर खाने का अनुभव अच्छा नहीं है। इस तरह के आइटम जगह-जगह फैल जाते हैं।

कंपनी का दावा है कि कुछ महीनों के भीतर वह मास्क बनाना शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *