मसूरी विधानसभा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली

देहरादून।मसूरी विधानसभा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन मे हजारों की संख्या में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। गोदावरी के समर्थन मे आए मुख्यमंत्री प्रत्याशी हरीश रावत ने गढ़ीकैंट चौक के समीप हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश के बेरोजगार युवओं के चेहरे पर मुस्कान खिला दी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस मसूरी विधानसभा मे सबसे मजबूत दिख रही है।

जिसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की ईमानदार जन-सेवक और जुझारू महिला प्रत्याशी गोदावरी थापली को जाता है। उन्होंने कहा कि युवओं के लिए कौशल प्रशिक्षण योजना कांग्रेस जल्द ही शुरू करने जा रही है। इस योजना की विशेषता पर जनता का ध्यान केंद्रित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि, युवावर्ग कौशल प्रशिक्षण लेगा। तब तक उन्हें 2,500 रूपये बेरोजगारी भत्ते के रूप मे दिया जाएगा। जब युवा वर्ग प्रशिक्षण लेकर पूरी तरह से अपने कार्यक्षेत्र मे महारत हासिल कर लेगा। फिर उन्हें अच्छी नौकरी दी जाएगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस का मकसद उत्तराखण्ड से बेरोजगारी को जड़ से खात्मा करना है। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री पूर्व सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। तभी तो मोदी ने अभी तक वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सिर्फ छलावा किया है। जो सैनिकों के साथ ही भारतमात की सुरक्षा को कमजोर करने जैसा है। जो प्रधानमंत्री देश के वीर सैनिकों को हल्के मे लेता हो, उन्हें भोजन की किल्लत होती हो, भला वो कैसे धरती माता का सच्चा सेवक हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला सिर्फ राजनैतिक लाभ लेने के लिए लिया। जिसका खामियाज उनकी बूढ़ी मां तक को सिर्फ एक कागज के नोट के लिए कप कपाते पांव से घंटों लाईन मे खड़े होकर भुगतना पड़ा। हरीश रावत ने कहा कि मुझे बहुत दुख होता जब देशवासी ऐसे लोगों की बहकावी बातों मे आ जाते हैं। जल्द इसका जवाब उत्तराखण्ड की मासूम पहाड़ी जनता 11 मार्च को देगी। फिर से सूबे मे कांग्रेस को जनता की सच्ची सेवा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे तस्वीर कुछ और होने वाली है, अब कमल की जगह पर कांग्रेस का हाथ रूपी सहारा ही भारतवासियों को असली हक दिलाएगा। इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस चुकी है। त्रस्त जनता के लिए कांग्रेस हमेशा सेवक के तौर पर तैयार रही है। अब कांग्रेस को पूरा यकीन है कि जनता उन्हंे जरूर सेवा का अवसर देगी।

गोदावरी थापली के समर्थन मे आई दलजीत सिंह सिद्धू ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं वीर जवान अफसर की विधवा हूं। मगर अभी तक हमें हमारे हक से मोदी सरकार ने दूर रखा है। पिछले काफी समय से विधवा सिद्धू दिल्ली मे अपनी मांग मनवाने के लिए सैकड़ों लोगों सहित धरनारत है। मगर केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कान बंद कर लिये हैं। मोदी ने कालाधन खत्म करने के लिए नोट बंदी का फैसला सच मे लिया तो, फिर करोड़ो रूपये का सोना खरीदने वाले विधायक को क्यों मूसरी विधानसभा से भाजपा का टिकट दिया। पहले भी जोशी कई आरोपों मे घिर चुका है। फिर भी केंद्र की भाजपा सरकार गणेश जोशी पर मेहरबान दिख रही है। इसके बाद वहां का माहौल हरीश रावत जिंदाबाद, गोदावरी थापली जिंदाबाद के सुर मे सराबोर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *