ज्यादा अच्छी ड्राइवर होती हैं महिलाएं

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा अच्छी ड्राइवर होती हैं। युवाओं का गाड़ी चलाते हुए अधिक ध्यान भंग होता है। जबकि, उम्र में बड़ी महिलाएं गाड़ी चलाते समय सड़क पर ज्यादा ध्यान रखती है। एक नए शोध में खुलासा हुआ है कि
शोधकर्ताओं ने पाया कि 12 प्रतिशत एक्सीडेंट ध्यान भटकने से हुए है। पहला अध्ययन नॉर्वे के 1100 हाईस्कूल छात्रों पर किया गया जिसमें 208 के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। वहीं, दूसरे 414 आम लोग थे।

सर्वे लोगों के ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने वाली चीजों और उस पर की गई प्रतिक्रिया पर किया गया। इसमें नौजवानों का ध्यान ड्राइविंग के दौरान ज्यादा भटकता हुआ पाया गया। परिवहन अर्थशास्त्र संस्थान के शोधकर्ता ओले जॉनसन ने बताया कि ट्रैफिक नियम काफी सख्त हैं। लेकिन हमारा अध्ययन ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *