आईएएस अधिकारी ने की सुरक्षा की मांग

UK Dinmaan

उत्तराखण्ड में हुये एनएच 74 घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार घोटाला नहीं बल्कि घोटाले की जांच करने वाले तत्कालीन कमिश्नर कुमाऊँ डी. सेंथिल पांडियन को लेकर चर्चा में है जिन्होंने अपने व अपने परिवार की जान को खतरा बता कर शासन से सुरक्षा की मांग की है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिव डी. सेंथिल पांडियन कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर
अपनी व परिवार की जान का खतरा बताते हुये सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि तकरीबन दो सौ करौड़ से ज्यादा के इस घोटाले में कई अफसरों को निलम्बित किया जा चुका है. कई अफसरों पर कार्रवाई जारी है। ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात रहे कई अधिकारी इस मामले में जांच के दायरे में है। भूमि अधिग्रहण के मामले में इस घोटाले में कई अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई थी। इस मामले में नियमों को ताक पर रखकर भूमि का मुआवजा बेहिसाब बांटा गया था. तब तत्कालीन कुमाऊं कमिश्नर रहे डी सेंथिल पांडियन ने जांच कर इन गड़बड़ियों को उजागर किया था। अब इसी घोटाले में उन्होंने खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए शासन को पत्र लिखा है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस मामले में उन्होंने अधिकारियो को बुलाया है और सारे मामले कि जांच की जाएगी. उनियाल ने कहा कि सरकार इस मामले संवेदनशील है और सेंथिल पाण्डियन को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आईएएस अधिकारी की ओर से इस तरह से सुरक्षा मांगे जाने पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *