फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो प्रदर्शनकारी

UK Dinmaan

दून। फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से परेड ग्राउंड में धरना पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य सोमवार को उग्र हो गए। अपनी मांगों का संज्ञान ने लेने से नाराज संगठन के दो सदस्य सुबह करीब 11 बजे परेड ग्राउण्ड के पास स्थित पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।

इस दौरान एक प्रदर्शनकारी पीसी पंत ने पानी की टंकी से कूदने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे साथी बॉबी पंवार ने उसे बचा लिया। सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन सफलता न हीं मिली। पुलिस दोनो के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीसी पंत की ओर से बार-बार कूदने की कोशिश किए जाने के कारण अधिकारियों ने एसडीआरएफ की मदद से टंकी के नीचे एक जाल लगाया।

डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने आन्दोलन कर रहे छात्रा से को समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सबको है। लेकिन, जिस तरीके से टंकी पर चढ़कर कानून को हाथ में लेने की कोशिश दो प्रदर्शनकारियों ने की है वह जायज नहीं है। कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं संघ के अन्य प्रदर्शनकारियों ने सरकार और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार पूरे प्रकरण को दबाने में जुटी है। साथ ही इसमें लिप्त अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मौजूद एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसडीएम गोपाल बिनवाल आदि अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *