दून में एक बार फिर किट्टी के नाम पर हुई ठगी

UK Dinmaan

दून में एक बार फिर करोड रुपये़ से ज्यादा की किट्टी गबन का मामला सामने आया। पीड़ितों ने किट्टी संचालक पर झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा की रकम हड़पने का आरोप लगाये। पीड़ितों ने मंगलवार को किट्टी संचालक पर ठगी का आरोप लगाकर उसके आफिस में जमकर हंगामा काटा। मामला तुल पकड़ता देख धारा चौकी पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आयी।

पीड़ितों का आरोप है कि राजपुर रोड में धारा चौकी के ठीक सामने एमडीडीए काम्पलेक्स में डी एल रोड निवासी जमीर व रूही ने “आराज बिल्डर्स” के नाम से आफिस खोला रखा है। इसी आफिस के माध्यम से यहां करीब दो साल से किट्टी का कारोबार संचालन हो रहा है।

किट्टी संचालकों ने एक हजार रूपये से सात कमेटी शुरू की गई और कमेटी में एजेण्ट नियुक्त किये गये। इन्हीं एजेण्ट के माध्यम से हजारों लोगों को जोड़कर पैसा इकट्ठा किया गया। पैसा जमा होने और बाद में अच्छी रकम का लालच के झांसे में कई लोगों ने कई कमेटियां डाल दी।

उन्हें हर महीने लाटरी का लालच व 20 महीने तक एक-एक हजार रुपये जमा करने के बाद 25 हजार रुपये लौटाए जाने की बात कही गई।
20 माह पश्चात कमेटी पूरी होने पर जब जमा रकम वापस नहीं मिली तो लोगों ने आफिस के चक्कर काटने शुरू कर दिए। जब संचालक ने पैसे नहीं लौटाए तो सैकड़ों की संख्या में महिलाओं न पुरूषों ने आज संचालक के आराज बिल्डर्स आफिस को घेर लिया व खुब हंगामा काटा।
लोगों का आरोप है की किट्टी संचालन ने कई जगह जमीन खरीद ली है।

सूचना पर पहुंची धारा चौकी पुसिल ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समस्या सुनी तो पता चला कि किट्टी के नाम पर करीब 1 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी हुई है।

वहीं धारा चौकी इंचार्ज का कहना है कि यह किट्टी के नाम पर पैसा इक्ट्ठा करने का मामला है। दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *