दिव्यांगों के हुनर की हौसला अफ़जाई व उनके आत्म स्वाभिमान को बल प्रदान किया जाना चाहिए : बृजमोहन नेगी

UK Dinmaan

दिव्यांग, दलित, देशज का मान सम्मान, तभी भारत राष्ट्र-विश्व बनेगा महान

30 अगस्त को शार्प विकलांग समिति थराली चमोली व आरटीआई लोक सेवा के संयुक्त तत्वाधान में आज राज्य अतिथि गृह न्यू कैंट रोड पर दिव्यांग जनों को लेकर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

सम्मेलन में आरटीआई लोक सेवा द्वारा परिकल्पित एक नया सामाजिक नारा “दिव्यांग, दलित, देशज का मान सम्मान, तभी भारत राष्ट्र-विश्व बनेगा महान” गढ़ा गया।

दिव्यांग सम्मेलन में संयुक्त नागरिक संगठन दून के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (से.नि.) के.जी.बहल बतौर मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष, ऑल उत्तराखंड बी.एड एवं प्रोफेशनल इंस्टीट्यूटस के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल एवम् राजकीय माध्यमिक विद्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक श्री हुकुम सिंह उनियाल, बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। अध्यक्ष बृजमोहन नेगी ने कहा कि हम सबको दिव्यांगों के हुनर की हौसला अफजाई करनी चाहिए व उनके आत्म स्वाभिमान को बल प्रदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के दिव्यांग, दलित व देशज (जनजाति) वर्ग के कल्याण व सम्मान की यह एक गैर सरकारी व गैर राजनीतिक नई पहल है।
आरटीआई लोक सेवा के अध्यक्ष सै.शि. मनोज ध्यानी ने दिव्यांग, दलित, देशज का मान सम्मान, तभी भारत राष्ट्र-विश्व बनेगा महान उत्तराखंड की दिव्य विभूतियों के मध्य एक सृजमात्मक विमर्श सृजित करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा दिव्यांगों के संस्मरणों को सभी सुने व उनसे सबक ग्रहण करें। ध्यानी ने कहा कि हमें दिव्यांगों के विचारों की गहराईयों के द्वारा उनके अन्तर्मन में हमें झांकना चाहिए और उनकी वेदनाओं को टटोलने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने व सराहनीय सामाजिक भागीदारी के लिए दिव्यांग जनों व समाज कर्मियों को दिव्यांग सम्मान से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

दिव्यांग सम्मान प्राप्त करने वालों में बृज मोहन नेगी, मनोज कुमार, राज्य आंदोलनकारी अमित ओबरॉय, कपिल कुमार एवं मनीष शर्मा रहे।

कार्यक्रम में विचार रखने वालों में वालों में कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजी बहल, प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हुकुम सिंह उनियाल, सै.शि. मनोज ध्यानी, एड. सुनील कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार त्यागी, पूर्व पार्षद रविंद्र प्रधान, वीरेंद्र सिंह रावत, अमिताभ राय, संदीप शर्मा, सुभाष कुमार, सुशील कैंतूरा, सोहन सिंह रावत, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल राकेश चंद्र सती, विकासनगर से रामकुमार खिमानंद जोशी, मदन भंडारी, प्रवीण कुमार गुसाईं, श्रीमती पूनम ध्यानी, कुमारी दिया इंदिरा ध्यानी, जगदंबा प्रसाद, विजय सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *