बगैर लाइसेंस घर में कॉकटेल पार्टी करना है ‘जुर्म‘

लोगों में आमतौर पर यह धारणा है कि किसी रेस्टोरेंट या फिर वेडिंग प्वाइंट में कॉकटेल पार्टी आयोजित करने के लिये लाइसेंस की जरूरत होती है। लेकिन क्या आज जानते है कि घर में किये जाने वाले किसी भी समारोह जन्म दिवस या फिर विवाह समारोह के लिये भी यह नियम लागू होता है इससे ज्यादातार लोग अनजान हैं। जी हां! परिजनों के अलावा यदि आप अपने घर पर सामूहिक रूप से जाम छलकाते हैं तो उसके लिये भी आपको आबकारी विभाग से लाइसेंस लेकर, बाकायदा उसके लिये 2000 रूपया शुल्क भी जमा करना चाहिए। जानकारी न होने से आम लोग इस नियम का पालन नहीं करते जिससे सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है।

खुशी का कोई भी मौका हो उसमें जाम छलकाने का चलन सा बन गया है। अक्सर काकटेल पार्टी घर, रेस्टोरेंट या फिर वेडिंग प्वाइंट में आयोजित होती हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने किसी कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी आयोजित करना चाहता है तो इसके लिए उसे आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना पड़ता है। यह नियम घर और घर से बाहर होटल, विवाह घर आदि स्थानों पर भी लागू होता है। घर में रखी जाने वाली पार्टी के लिए विभाग द्वारा चालान के माध्यम से एक दिन की फीस दो हजार तथा घर से बाहर रेस्टोरेंट में 15000 और वेडिंग प्वाइंट में 5000 रुपये वसूल की जाती है। कॉकटेल पार्टी के लिये आबकारी विभाग में ऑन लाइन आवेदन करना होता है। अनुमति मिलने के बाद जगह के हिसाब से निर्धारित फीस मैनुअली जमा करनी होती है। इसके अलावा लाइसेंस के लिए किए जाने वाले आवेदन में पार्टी के खरीदी जाने वाली शराब की मात्रा, ब्रांड का नाम, दुकान का नाम व जगह का उल्लेख भी करना होता है। जबकि होता यह है कि लोग आर्मी कैंटीन की शराब कॉकटेल पार्टी में परोसते हैं जो एक बड़ा जुर्म है।

विभाग करता है अनदेखी
बगैर लाइसेंस घर में कॉकटेल पार्टी आयोजित करने की जानकारी आबाकरी विभाग के पास होता है लेकिन विभाग कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं लेता। पुलिस और आबाकरी विभाग को पूरा अधिकार है कि वो इस नियम का उल्लेघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करे।

गिरफ्तारी का है प्राविधान
बगैर लाइसेंस कॉकटेल पार्टी करते पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट की धारा 60 में चालान कर संबंधितों को हिरासत में लिए जाने का प्राविधान है। बावजूद, लोग कॉकटेल पार्टी के लिए लाइसेंस लेना जरूरी नहीं समझते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *