सीएम ने किया पशुपालन विभाग के लोगो का अनावरण

देहरादून: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पशुपालन भवन परिसर, मोथरोवाला में पशुपालन विभाग के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करते हुए पशुपालन विभाग के लोगो का अनावरण एवं पशुपालकों को प्राथमिक पशु चिकित्सा किट भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए चम्पावत के नडियाल गांव में बद्री गाय की नस्ल का संरक्षण तथा संवर्द्धन किया जा रहा है। प्रदेश में गायों की संख्या में वृद्धि करने के लिए ऋषिकेश में एक सेक्स सीमन सेन्टर बनाये जाने की योजना है। इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

पशुपालन एवं महिला बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन बीमा योजना विभाग में संचालित है। पशुपालकों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 01 जून 2017 को विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को स्वदेशी पशु संवर्द्धन के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी गोवंश के पालन के क्षेत्र में बागेश्वर के जीवन लाल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया।

मेयर/ विधायक विनोद चमोली ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में अनुसंधान की आवश्यकता है। उन्होंने कुक्कुट पालन, भेड़ एवं बकरी पालन को आर्थिकी से जोड़ने पर बल दिया। जिससे पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगेे और पलायन भी रूकेगा। सचिव पशुपालन डाॅ. आर मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में पशुपालन विभाग में उ
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, धर्मपुर के मण्डल अध्यक्ष राजेश कम्बोज, पशुपालन विभाग के निदेशक डाॅ. एस.एस. बिष्ट, अपर निदेशक के.के. जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *