मुख्यमंत्री ने किया अल्मोड़ा बेस और जिळा अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया लोकार्पण

दून। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले बेस अस्पताल में 500x 2 एमएलपी एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एमएलपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में पहली बार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं।

इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को बहुत फायदा होगा। साथ ही इससे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी वर्कलोड कम होगा। मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है।

कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *