चैंम्पियन की 13 माह बाद भाजपा में हुई वापसी

भाजपा ने सोमवार को हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का निष्कासन रद्द करते हुए उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यहां यह घोषणा की। चैंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए भगत ने कहा, ‘‘अपने आचरण के लिए क्षमा मांगने के बाद चैंपियन का निष्कासन रद्द कर दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि चैंपियन को पार्टी में वापस लेने का निर्णय 13 माह के निष्कासन के दौरान उनके अच्छे आचरण के आधार पर पार्टी ने सामूहिक रूप से कोर कमेटी की बैठक में लिया।

उत्तराखण्ड को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर चैंपियन ने उनके भेंट की और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात भी कही। वहीं यह चर्चा भी गरमा रही है कि सांसद अनिल बलूनी की नाराजगी के बावजूद चैंपियन की वापसी पार्टी में कराई जा रही है।

विगत 13 महीनों से पार्टी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन आज अपनी पत्नी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत के आवास पर पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक चैंपियन ने बताया कि इन तेरह माह में उन्होंने कोई भी अमर्यादित कार्य नहीं किया है साथ ही भविष्य में भी ऐसी गलती नहीं करने की बात भी विधायक द्वारा कही गयी है। कोर कमेटी ने उनके 13 माह के कार्य को देखते हुए ही उनकी वापसी का निर्णय लिया है।

बता दें कि उत्तराखण्ड को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते 13 माह पहले विधायक चैंपियन को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इस बीच उनके द्वारा कोई विवादास्पद बयान नहीं देेने के चलते उनकी वापसी कराई गई।

पार्टी में वापसी से खुश चैंपियन ने कहा कि भाजपा से बाहर रहते हुए भी वह पार्टी के लिए ही काम करते रहे। चैंपियन में अपने खराब बर्ताव के लिए मीडिया के सामने भी माफी मांगी। गौरतलब है कि उनके खिलाफ लगे कई आरोपों में से एक मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार भी था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे तब भी अफसोस था और आज मैं फिर अपने किए पर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। लेकिन निष्कासन की अवधि में भी मैं पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के लिए काम करता रहा हूं।’’ बार-बार विवादों में घिरे रहने वाले विधायक चैंपियन का एक विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पिछले साल 17 जुलाई को भाजपा ने पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया था। वायरल वीडियो में विधायक अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और हाथ में बंदूक उठाये नृत्य करते दिखायी दिए थे। इससे पहले, जून 2019 में अनुशासनहीनता तथा नयी दिल्ली में उत्तराखंड निवास में एक पत्रकार को धमकी देने के आरोपों की जांच के बाद चैंपियन को तीन माह के लिए निलंबित किया गया था और पार्टी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *