केंद्र सरकार ने सेना को दिया 500 करोड़ का इमरजेंसी फंड

नई दिल्ली। लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के तनाव की बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया। केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ का इमरजेंसी फंड जारी किया है।

सीमा पर तनातनी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए सेना के लिए फंड जारी किया है। सेना को मिली यह बड़ी आर्थिक मदद है।

केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि तीनों सेनाओं को आर्थिक शक्तियां केंद्र सरकार ने दी हैं। इमरजेंसी रिक्वायरमेंट प्रोसीजर के तहत सेनाएं हथियार खरीद सकेंगी। अब इस राशि से किसी भी तरह के नए हथियार खरीदे जा सकते हैं।

इस प्रोजेक्ट के तहत सुरक्षाबल, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की सहमति के साथ जरूरी समझने पर किसी भी तरह के हथियार खरीद सकेंगे।

तीनों सेनाएं पहले ही हथियारों और उपकरणों की एक सूची तैयार कर चुकी हैं। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जल्द ही खरीद लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *