एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुर्वेद में बदलेंगे बाबा रामदेव

हरिद्वार (एजेन्सी)। योग गुरु बाबा रामदेव ने आईएमए के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच बड़ा ऐलान किया है। हरिद्वार के योग ग्राम में चल रहे योग शिविर में बाबा रामदेव ने कहा है कि वह अगले एक साल में एक हजार एलोपैथी डॉक्टरों को आयुर्वेद में कन्वर्ट करेंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि सिर्फ डॉक्टरों का एलोपैथी से आयुर्वेद में परिवर्तन होगा।

बाबा रामदेव हरिद्वार के योग ग्राम में लगभग एक हजार लोगों को रोजाना सुबह योग करवा रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि कई लोगों को इस बात से भी दिक्कत है कि यहां पर इतनी भीड़ कैसे जुट रही है। रामदेव ने कहा कि कुछ लोग लगातार यह शिकायत कर रहे हैं कि भला बाबा रामदेव ऐसा कैसे कर सकते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने यहां आने वाले तमाम अधिकारियों से कह दिया है कि जब तमाम हॉस्पिटल खुल सकते हैं तो फिर आयुर्वेदिक सेंटर क्यों नहीं खुल सकते। बाबा रामदेव ने कहा है कि उनका लक्ष्य आने वाले एक साल में लगभग एक हजार एलोपैथी डॉक्टर को आयुर्वेद में कन्वर्ट करना है। इसके साथ ही यह बताने की कोशिश करेंगे कि आयुर्वेद में कितनी शक्ति है।

इस दौरान शिविर में कई एलोपैथी डॉक्टर मौजूद रहे, जिनका बाबा रामदेव बार-बार जिक्र करते रहे। बाबा ने कहा कि कई ऐसे डॉक्टर हैं जो खुद रिटायर्ड होकर अब आयुर्वेद की तरफ दिलचस्पी ले रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का जिक्र करते हुए बाबा ने कहा, अब यह लोग एमबीबीएस और अलग-अलग पढ़ाई करके भी आयुर्वेद को आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *