थराली विधानसभा सीट पर 53.54 प्रतिशत हुआ मतदान

UK Dinmaan

उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर आज हुये उपचुनाव सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग चली। शाम 5 बजे तक चले चले मतदान प्रतिशत 53.54 था। बात दें कि देवाल क्षेत्र के देवसारी गांव के लोगों ने अपनी सड़क की मांग पूरी नहीं होने के कारण उपचुनाव के विरोध में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है।

भाजपा विधायक मगनलाल शाह की इस वर्ष फरवरी में बीमारी के कारण मृत्यु होने से थराली सीट पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने इस सीट से दिवंगत मगनलाल शाह की विधवा मुन्नी देवी को चुनावी समर में उतारा है और उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डॉ. जीतराम शाह से है। हालांकि इस सीट पर तीन अन्य उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

थराली विधानसभा क्षेत्र में 50,991 पुरुष और 48,301 महिलाओं समेत कुल 99,292 मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *