पुलवामा : आतंकवादी हमले में 42 जवान शहीद

UK Dinmaan

आदिल अहमद डार था आतंकी जिसने किया हमला

सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले में अब तक सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जिस कार ने सीआरपीएफ जवानों के बस में टक्कर मार आतंकी हमले को अंजाम दिया, उस कार को जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी आदिल अहमद डार चला रहा था। आतंकी आदिल अहमद डार घाटी का ही रहने वाला था। बता दें कि पुलवामा में यह विस्फोट इतना बड़ा था कि शहीदों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

आतंकी आदिल अहमद, जिसे ’आदिल अहमद गाड़ी टकराने वाला’ और ’गुंडिबाग के वकास कमांडो’ के रूप में भी जाना जाता है, वह पिछले साल ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। आदिल काकापोरा का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि आतंकी आदिल जो कार चला रहा था, उसमें 350 किलो विस्फोटक थे। इसी कार ने जाकर सीआरपीएफ के बस में टक्कर मारी, जिसमें करीब 42 जवान शहीद हो गए।

बता दें कि 43 बसों में जवान जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घाटी लौट रहे कर्मियों की संख्या अधिक थी, क्योंकि राजमार्ग पर पिछले दो-तीन दिन से खराब मौसम और अन्य प्रशासनिक कारणों से कोई आवाजाही नहीं हो रही थी. इसी कारण इस बार काफ‍िले में जवानों की संख्‍या ज्‍यादा थी। आम तौर पर काफिले में करीब 1000 कर्मी चलते हैं किंतु इस बार कर्मियों की कुल संख्या 2547 थी।

बताया जा रहा है कि पिछले साल यानी 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने के बाद से ही आतंकी डार घाटी में बड़े हमले के फिराक में था। उसका वीडियो और तस्वीरें हमले के बाद तुरंत सामने आई। बताया जा रहा है कि उरी अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है, जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे। जो वीडियो सामने आया है, उसमें आतंकी डार हथियारों से लैस दिख रहा है। इस हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी डार का एक वीडियो जारी किया। माना जा रहा है कि आत्मघाटी हमले से पहले ही इस वीडियो को शूट किया गया होगा। इस वीडियो में उसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद का बैनर दिख रहा है।

पुलवामा आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला कायरता है। मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं राहुल गांधी ने भी इस पर दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *