आधी रात को खुल जाती है नींद? ये रहा कारण

क्या आपको भी चैन की नींद नहीं आती और रात में एक नि‌श्चित समय पर आपकी नींद खुल जाती है तो इसे आप हल्के में ना लें। जी हां रात में एक विशेष समय पर रोज नींद का खुलना आम नहीं होता। इसका मतलब होता है कि कोई हमसे कुछ कहना चाहता है। चीनी विद्या के अनुसार सोने का समय और नींद खुलने का समय इन सबका संबंध आसमानी ताकतों से है। जानिए एक विशेष समय पर नींद खुलने का क्या है कारण

9 से 10 के बीच
अगर आपको जल्दी सोने की आदत है और रात नौ से 10 के बीच रोज आपकी नींद खुल जाती है तो इसका मतलब है कि आप मानसिक रूप से परेशान हैं इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ध्यान व योग का सहारा लेना शुरू कर दें।

11 से 1 बजे के बीच
अगर आपकी नींद रात 11 से एक बजे के बीच खुलती है तो इसका मतलब है कि आपके अंदर भावनात्मक द्वंद चल रहा है। वहीं आसमानी ताकतें, जो आपका भला चाहती है वे आपसे मंत्र जाप करने के लिए कहती है।

रात एक से 3 बजे के बीच
रात को एक से तीन बजे के बीच नींद खुलने का मतलब है कि आपने अंदर गुस्से को दबा रखा है। इस वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती है। आसमानी ताकते आपको इससे बाहर निकालने के लिए इस समय उठा देती है। इसीलिए आपको एक ठंडा गिलास पानी पीकर सोना चाहिए।

सुबह 5 से 7 बजे के बीच
सुबह देरी से उठने वालों की नींद अगर सुबह पांच से सात के बीच खुलती है तो इसका मतलब कि आप भावनाओं के दबाव में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *